पड़ोसी को फंसाने के लिए रची थी ये साजिश, आरोपी काबू
punjabkesari.in Tuesday, Apr 09, 2024 - 06:16 PM (IST)
मोगा (आजाद): धर्मकोट पुलिस ने अपने एक पड़ोसी को फंसाने के लिए उसकी छत पर डेढ़ किलो के करीब चूरा-पोस्त (डोडे) का पैकेट फैंकने वाले कथित आरोपी को काबू कर उसके खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
इस मामले की जांच कर रहे थाना धर्मकोट के प्रभारी इंस्पेक्टर नवदीप सिंह भट्टी ने बताया कि शिकायतकर्ता रंजीत सिंह निवासी गांव लोहगढ़ ने कहा कि कथित आरोपी निर्मल सिंह जो उसका पड़ोसी है, उसे फंसाने के लिए उसकी छत पर कोई नशीला पदार्थ फैंककर गया है। जानकारी मिलने पर वह तथा अन्य पुलिस मुलाजिम वहां पहुंचे और छत पर पड़ा लिफाफा चैक किया, तो उसमें साबुत डोडे बरामद हुए, जिसका वजन 1 किलो 500 ग्राम निकला।
हमने उसे कब्जे में ले लिया और गत 6 अप्रैल को दोनों पक्षों को थाने बुलाया, क्योंकि हमें मामला शकी लग रहा था। इसके बाद हमने 8 अप्रैल को दोबारा दोनों पक्षों को बुलाया। जांच के बाद तथा की गई खुफिया जांच दौरान पता चला कि बरामद पोस्त निर्मल सिंह द्वारा छत पर फैंका गया। थाना प्रभारी ने बताया कि वह जानने का प्रयास कर रहे हैं कि उसने किस रंजिश के तहत अपने पड़ोसी को फंसाने का प्रयास किया, जिसे पूछताछ के बाद माननीय अदालत में पेश किया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here