Police Action, हैरोइन तथा नशीली गोलियों सहित 3 काबू
punjabkesari.in Friday, Nov 10, 2023 - 11:54 PM (IST)

मोगा (आजाद) : नशीले पदार्थों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत मोगा पुलिस ने 3 व्यक्तियों को काबू किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना चडि़क के सहायक थानेदार संतोख सिंह ने बताया कि जब वह पुलिस पार्टी सहित गांव संधुआवाला के पास जा रहे थे, तो शंका के आधार पर बूटा सिंह निवासी गांव बलेलके कामल फाजिल्का को रोका और तलाशी लेने पर उसके पास से 80 ग्राम हैरोइन बरामद की गई। कथित आरोपी के खिलाफ थाना सिटी साऊथ मोगा में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इसी तरह थाना सिटी मोगा के सहायक थानेदार अजीत सिंह ने बताया कि जब वह पुलिस पार्टी सहित देर सायं पुरानी कचहरी मोगा के पास जा रहे थे, तो गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर बलविन्द्र सिंह निवासी शाहकोट से 100 नशीली गोलियां बरामद की गईं, जिसके खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इसी तरह थाना कोटईसे खां के अंतर्गत पड़ती पुलिस चौकी दौलेवाला के प्रभारी सहायक थानेदार रघविन्द्र प्रशाद ने बताया कि जब वह पुलिस पार्टी सहित इलाके में गश्त कर रहे थे, तो उन्हें मेहर सिंह निवासी गांव दौलेवाला ने जानकारी दी कि बलवंत सिंह उर्फ गुप्ता चिट्टा पीने का आदी है और नशीली गोलियों की बिक्री भी करता है और उसने गांव के कई युवकों की जिंदगी खराब कर दी है, जिस पर पुलिस पार्टी ने छापामारी करके उसे जा दबोचा और नशे के तौर पर प्रयोग की जाने वाली 85 गोलियां बरामद की गईं।