Police Action: हैरोइन, नशीली गोलियां तथा शराब सहित 3 काबू
punjabkesari.in Sunday, Sep 17, 2023 - 09:32 PM (IST)

मोगा (आजाद) : मोगा पुलिस द्वारा नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत हैरोइन, नशीली गोलियां तथा शराब सहित 3 व्यक्तियों को काबू किया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना धर्मकोट के हवलदार कमलदीप सिंह नारकोटिक सैल मोगा ने कहा कि जब वह पुलिस पार्टी सहित इलाके में गश्त करते हुए जा रहे थे, तो गुप्त सूचना के आधार पर सुखवंत सिंह काला निवासी धर्मकोट को काबू करके 100 ग्राम हैरोइन बरामद की।
इसी तरह थाना धर्मकोट के थानेदार बलविन्द्र सिंह ने बताया कि गश्त दौरान गुप्त सूचना के आधार पर अजय सिंह निवासी गांव जलालाबाद पूर्बी को काबू करके 45 नशीली गोलियां बरामद की गई। कथित आरोपियों के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।
इसी तरह सी.आई.ए. बाघापुराना के सहायक थानेदार वरिन्द्र कुमार ने बताया कि जब वह पुलिस पार्टी सहित इलाके में गश्त करते हुए जा रहे थे, तो गुप्त सूचना के आधार पर सतविन्द्र सिंह बूटा निवासी गांव रामूवाला कलां को काबू करके 48 बोतलें शराब ठेका बरामद की। कथित आरोपी के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।