नशे के खिलाफ पुलिस Action, हैरोइन सहित 4 गिरफ्तार
punjabkesari.in Sunday, Mar 26, 2023 - 11:52 PM (IST)

मोगा (आजाद): नशीले पदार्थों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत पुलिस ने 45 ग्राम हैरोइन सहित 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में एंटी नारकोटिक ड्रग सैल के प्रभारी लखविन्द्र सिंह ने बताया कि शक के आधार पर मोटरसाइकिल सवार राजविन्द्र सिंह उर्फ राज भाऊ को रोका और तलाशी लेने पर उससे 25 ग्राम हैरोइन बरामद की गई। इसी तरह थाना सिटी साऊथ के प्रभारी अमनदीप कंबोज ने बताया कि जब सहायक थानेदार जरनैल सिंह पुलिस पार्टी सहित देर रात इलाके में गश्त करते हुए नैस्ले फाटक के पास जा रहे थे तो उन्होंने स्कूटी सवार सौरभ कुमार व प्रिंस दोनों निवासी इंदिरा कालोनी को रोका और तलाशी लेने पर उनसे 5 ग्राम हैरोइन बरामद की गई।
वहीं थाना समालसर के सहायक थानेदार कुलदीप सिंह ने बताया कि जब वह पुलिस पार्टी सहित इलाके में गश्त करते हुए गांव वांदर के पास जा रहे थे तो शक के आधार पर जालंधर सिंह उर्फ गांधी निवासी गांव वांदर को काबू कर उससे 15 ग्राम हैरोइन बरामद की गई।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

तकनीकी खराबी आने के बाद Air India की फ्लाइट को रूस में उतारा: अमेरिका रख रहा करीबी नजर

Budhwar Ke Upay: जीवन की सभी समस्याओं से मिलेगा छुटकारा, बुधवार के दिन करें ये 8 आसान उपाय

युवक का शव मिलने से फैली सनसनी, पिता बोले- बेटे की हत्या करके फेंक गया शव

मध्य प्रदेशः 12 जून को प्रियंका गांधी आएंगी जबलपुर, नर्मदा पूजन के बाद जनसभा को करेंगी संबोधित