पुलिस को मिली कामयाबी, हैरोइन सहित आरोपी काबू
punjabkesari.in Sunday, Feb 19, 2023 - 11:28 PM (IST)

मोगा (आजाद) : थाना सिटी साऊथ के सहायक थानेदार रछपाल सिंह ने एक युवक को काबू करके 10 ग्राम हैरोइन बरामद की है। उन्होंने बताया कि जब वह पुलिस पार्टी सहित रात के समय पहाड़ा सिंह चौक मोगा के पास गश्त कर रहे थे, तो गुप्त सूचना के आधार पर दिलप्रीत सिंह निवासी गांव मंदर को काबू करके उससे 10 ग्राम हैरोइन बरामद की गई। कथित आरोपी के खिलाफ थाना सिटी साऊथ में मामला दर्ज किया गया है।