राजस्थान चुनाव को देखते हुए पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा : एस.एस.पी.

punjabkesari.in Friday, Dec 07, 2018 - 12:26 PM (IST)

बाघापुराना(राकेश): जिले के एस.एस.पी. गुलनीत सिंह खुराना ने आज हलके में पुलिस द्वारा जगह-जगह लगाए नाकों की चैकिंग करने उपरांत कहा कि राजस्थान चुनाव को देखते पंजाब पुलिस पूरी तरह से सतर्क है तथा बाहरी किसी भी शरारती तत्व प्रति पुलिस कोई ढील नहीं बरतेगी। क्योंकि पुलिस को शंका है कि दूसरे राज्यों से आकर शरारती तत्व शरारत कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि डी.एस.पी. रणजोध सिंह के नेतृत्व में पुलिस द्वारा जगह-जगह नाकाबंदी दौरान 250 वाहनों की चैकिंग की गई तथा 50 वाहनों के चालान काटने के अलावा 20 वाहन थाने में बंद किए गए। उन्होंने कहा कि अनाज मंडी के नजदीक पड़ते पुल के चौक में विशेष नाकाबंदी कर सारा क्षेत्र सील किया गया है ताकि आते-जाते वाहनों का पता चल सके, जिसके लिए समालसर व बाघापुराना की पुलिस लगाई गई है।

एस.एस.पी. ने कहा कि वाहनों के कागजात की कमी वाले बिल्कुल बख्शे नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस की रात्रि को गश्त बढ़ा दी गई है। इस अवसर पर थाना प्रभारी जसवंत सिंह, समालसर के इंचार्ज लक्ष्मण सिंह पुलिस पार्टी सहित उपस्थित थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News