धोखे से नशीली दवाई खिलाकर बना ली अश्लील मूवी और...
punjabkesari.in Sunday, Oct 09, 2016 - 03:29 PM (IST)

मोगा(आजाद): गुरु रामदास नगर मोगा निवासी एक लड़की ने सिरसा (हरियाणा) के 2 सगे भाइयों राहुल उर्फ गोबिंद, परविंद्र कुमार उर्फ विक्की पर उसे एक बैंक में नौकरी दिलाने का झांसा देकर कथित तौर पर दुष्कर्म करने के अलावा उसे ब्लैकमेल करने की नीयत से उसकी अश्लील मूवी बनाने का आरोप लगाया है।
जिला पुलिस अधीक्षक मोगा को दिए शिकायत पत्र में पीड़िता ने कहा कि वह नौकरी की तलाश में थी। मई 2014 में उसे कथित आरोपी राहुल कुमार उर्फ गोबिंद ने फोन कर कहा कि उसे बैंक की नौकरी पाने के लिए दिल्ली इंटरव्यू के लिए आना पड़ेगा।इस पर वह अपने भाई तथा भाभी को साथ लेकर दिल्ली इंटरव्यू के लिए राहुल कुमार द्वारा दिए गए पते पर पहुंची। इस दौरान राहुल और उसके बीच मोबाइल पर बातचीत होने लगी व आरोपी ने उसके समक्ष शादी का प्रस्ताव रखा।
एक दिन वह और उसका भाई परविंद्र मोगा आए और उसे न्यू टाऊन में मिले। वे उसे बहाने से गांव रानियां (सिरसा) ले गए और वहां उन्होंने उसे नशीली दवाई देकर दुष्कर्म किया। राहुल ने उस समय उसके साथ शादी भी रचा ली। पीड़िता ने आरोप लगाया कि राहुल तथा विक्की ने उसे ब्लैकमेल करने की नीयत से मोबाइल से मूवी बनाई। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक मोगा ने जांच का आदेश दिया। जांच के बाद कथित आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। इस मामले की अग्रिम जांच थानेदार दिलबार अली द्वारा की जा रही है।