गौशाला की जमीन के कब्जे को लेकर स्थिति बनी तनावपूर्ण, 2 गुट आमने-सामने

punjabkesari.in Saturday, Mar 25, 2023 - 10:49 AM (IST)

निहाल सिंह वाला : गांव माछीके में गौशाला की जमीन के कब्जे को लेकर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है जिसको लेकर 2 गुट आमने-सामने हो गए हैं। स्थिति को काबू करने के लिए डी.एस.पी. मनजीत सिंह ढेसी, थाना निहाल सिंह वाला के प्रभारी लछमन सिंह और चौकी इंचार्ज जसवंत सिंह मौके पर पहुंचे तथा उन्होंने दोनों पार्टियों के लोगों के साथ बातचीत की। इस अवसर पर किसान नेता सर्बजीत सिंह माछीके ने कहा कि मोगा-बरनाला राष्ट्रीय मार्ग पर गांव माछीके में गौशाला की जमीन पर उसका मश्तरका खाता है।

उसने बताया कि नैशनल हाईवे के निर्माण दौरान उसकी एक्वायर हुई जमीन से अपना हिस्सा लेने के लिए उसने राष्ट्रीय मार्ग पर लगातार एक साल धरना लगाया था और कोर्ट ने उसके पक्ष में फैसला दिया था। इसके चलते उसको मुश्तरके खाते की एक्वायर हुई जमीन का मुआवजा मिला था और उसका कुछ हिस्सा बाकी रह गया था जिसका अधिकार लेने के लिए उसका आज भी कोर्ट में केस चल रहा है।

वहीं दूसरे गुट के व्यक्तियों ने आरोपी लगाया कि प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत से उनकी जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। इस संबंधी उसने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के पास लिखित शिकायत दर्ज करवाई है लेकिन किसी भी अधिकारी ने उसकी सुनवाई नहीं की। इस संबंधी मौके पर पहुंचे डी.एस.पी. निहाल सिंह वाला मनजीत सिंह ढेसी ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोनों पक्षों की एस.डी.एम. निहाल सिंह वाला के साथ बैठक करवाकर मामले का हल निकाला जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News