गोलक से पैसे चोरी का मामलाः हिरासत में लिए रिंकू ने पुलिस पर लगाए मारपीट के आरोप

punjabkesari.in Wednesday, May 09, 2018 - 11:21 AM (IST)

मोगा (आजाद): गांव फतेहगढ़ पंजतूर में स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा से गत 6 मई को गोलक तोड़कर पैसे चोरी करके ले जाने के मामले में पुलिस द्वारा सी.सी.टी.वी. फुटेज के आधार पर हिरासत में लिए गए रिंकू (13) ने पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाया है, जबकि इससे पहले 2 बहनों सोना व सोनिया ने भी पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाया था, जो सिविल अस्पताल मोगा में उपचाराधीन हैं।

परिजनों ने आरोप लगाया कि उनके 13 वर्षीय बेटे रिंकू को भी पुलिस ने थाने में ले जाकर मारपीट की है, जिसे सिविल अस्पताल मोगा दाखिल करवाया गया। थाना फतेहगढ़ पंजतूर के प्रभारी कश्मीर सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि रिंकू व उसका पूरा परिवार पुलिस पर गलत आरोप लगा रहा है।

उक्त मामले की जांच हेतु थाना धर्मकोट के डी.एस.पी. अजय राज सिंह भी फतेहगढ़ पंजतूर पहुंचे और उन्होंने गुरुद्वारा कमेटी व पंचायत से बातचीत की। उन्होंने कहा कि अगर शिकायतकत्र्ता प्रकाश सिंह के बयानों में कोई सच्चाई हुई तो अवश्य कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मामले को गंभीरता से लेकर जांच कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anjna

Recommended News

Related News