चोरी के मोटरसाइकिल सहित 3 काबू, मामला दर्ज
punjabkesari.in Sunday, Oct 05, 2025 - 05:48 PM (IST)

मोगा (आजाद): व्हीकल चोरों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत थाना चड़िक पुलिस ने चोरी के मोटरसाइकिल सहित 3 युवकों को काबू किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए डी.एस.पी. गुरप्रीत सिंह ने बताया कि थाना चड़िक के प्रभारी गुरपाल सिंह के नेतृत्व में सहायक थानेदार चमकौर सिंह जब पुलिस पार्टी सहित देर सायं बस अड्डा चड़िक के पास जा रहे थे, तो उन्हें गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली कि अमृतपाल सिंह उर्फ सीपा, अंग्रेज सिंह उर्फ लल्लू, गुरमुख सिंह उर्फ दोदी सभी निवासी गांव घोलिया खुर्द लूटपाट करने के आदी हैं।
आज भी वह एक छीने गए बिना नंबरी मोटरसाइकिल समेत गांव घोलिया खुर्द से चड़िक की तरफ आ रहे हैं और वह किसी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। यदि नाकाबंदी की जाए, तो वह काबू आ सकते हैं। इस पर पुलिस पार्टी ने नाकाबंदी करके उक्त तीनो को जा दबोचा। उनके खिलाफ थाना सिटी साऊथ मोगा में मामला दर्ज किया गया है। सहायक थानेदार चमकौर सिंह ने बताया कि पूछताछ के बाद कथित आरोपियों को आज माननीय अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here