Breaking: BJP को बड़ा झटका, राजकुमार वेरका सहित कांग्रेस के 6 बड़े लीडरों की घर वापसी

punjabkesari.in Friday, Oct 13, 2023 - 08:14 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब में राजनीति पार्टियों में दल बदल का सिलसिला लगातार जारी है। अभी-अभी एक बड़ी खबर सामने आई है कि लोकसभा चुनावों से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बड़ा झटका लगा है। जानकारी के अनुसार कांग्रेस के 6 बड़े नेताओं ने फिर से पार्टी ज्वाइन की है। कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए पूर्व मंत्री राजकुमार वेरका, गुरप्रीत कांगड़, बलबीर सिद्धू, जीत महिंदर सिद्धू, डॉ. मोहिंदर रिणवा और हंसराज जोसन ने घर वापसी कर ली हैं।

उक्त सभी लीडर दिल्ली स्थित कांग्रेस पार्टी के हेडक्वार्टर पहुंचे। इस दौरान पंजाब कांग्रेस प्रधान राजा वड़िंग व प्रताप सिंह बाजवा मौजूद रहे। इस   दौरान पूर्व मंत्री राजकुमार वेरका, गुरप्रीत कांगड़, बलबीर सिद्धू, जीत महिंदर सिद्धू, डॉ. मोहिंदर रिणवा और हंसराज जोसन कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं। इस दौरान प्रताप बाजवा ने कहा कि अगर सुबह का भूला शाम को घर वापस आ जाए तो उसे भूला नहीं कहते, इस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे, पार्टी उनके वापस आने खुश है। वहीं राज कुमार वेरका ने कहा कि हमारी गलती थी कि हमने बीजेपी को ज्वाइन की आज हमने घर वापसी कर ली है

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News