रिट्रीट सैरेमनी में भंगड़ा डाल लोगों ने मनाई सर्जिकल स्ट्राइक की खुशी

punjabkesari.in Tuesday, Feb 26, 2019 - 08:23 PM (IST)

अमृतसर(नीरज): भारतीय वायुसेना की तरफ से पीओके में हवाई सर्जिकल स्ट्राइक किए जाने से माना जा रहा था कि अमृतसर सहित अन्य सीमावर्ती इलाकों को केन्द्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से खाली करवाया जाएगा लेकिन इसका उल्ट देखने को मिला। 

people danced at Atari Border during the Beating Retreat Ceremony

लोगों ने लगाए हिन्दुस्तान जिन्दाबाद के नारे
लोगों में सर्जिकल स्ट्राइक किए जाने से खुशी का माहौल था और अटारी बार्डर पर भारत व पाकिस्तान के बीच होने वाली रिट्रीट सेरामनी भी आम दिनों की तरह हुई। भारतीय खेमें में तो दर्शकों का जोश पूरे शिखर पर था और देश-विदेश से परेड देखने आए लोगों ने भंगड़ा डालकर सर्जिकल स्ट्राइक की खुशी मनाई तथा हिन्दुस्तान जिन्दाबाद, वन्दे मातरम के नारे लगाए।

PunjabKesari

सात मंजिला भारतीय टूरिस्ट गैलरी के सामने बौनी पड़ चुकी पाकिस्तानी टूरिस्ट गैलरी में सामान्य दिनों की भांति ही बहुत कम दर्शक उपस्थित थे और कोई उत्साह भी नजर नहीं आ रहा था हालांकि सर्जिकल स्ट्राइक के चलते यह माना जा रहा था कि अटारी बार्डर पर होने वाली रिट्रीट सैरेमनी परेड में टूरिस्टों की एंट्री को बंद कर दिया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

people danced at Atari Border during the Beating Retreat Ceremony


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News