Big News: Diljit Dosanjh को आतंकी पन्नु की धमकी! जानें क्यों गरमाया मामला
punjabkesari.in Wednesday, Oct 29, 2025 - 02:22 PM (IST)
पंजाब डेस्क : मशहूर पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ को धमकी मिलने की खबर सामने आई है। खालिस्तानी आतंकवादी संगठन 'सिख्स फॉर जस्टिस' (SFJ) के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ को धमकी है। मिली जानकारी के मुताबिक, 1 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले उनके कॉन्सर्ट को रद्द करने की धमकी दी है।

दिलजीत दोसांझ ने 'कौन बनेगा करोड़पति 17' के एक एपिसोड के दौरान बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन के पैर छुए। इस घटना पर पन्नू ने कहा कि दिलजीत ने 1984 के सिख नरसंहार के पीड़ितों का अपमान किया है। SFJ ने अमिताभ बच्चन पर 31 अक्टूबर, 1984 को "खून का बदला खून" के नारे के साथ हिंसा भड़काने का आरोप लगाया है, जिसके कारण 30,000 से ज़्यादा सिख पुरुष, महिलाएं और बच्चे मारे गए थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

