शहर की मशहूर मार्केट में आग का तांड़व, मची अफरा-तफरी
punjabkesari.in Monday, Jan 06, 2025 - 02:36 PM (IST)
दिड़बा मंडी : स्थानीय शहर के शेर-ए-पंजाब मार्केट स्थित चौधरी स्पोर्ट्स नामक दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया। इस घटना के संबंध में दुकान के मालिक कुलदीप चौधरी ने बताया कि वह दिड़बा के पास के गांव रामपुर छन्ना के रहने वाला है। उन्होंने अपनी दुकान चौधरी स्पोर्ट्स पर खेलों का हर तरह का सामान रखा हुआ है।
जब हम दुकान बंद करके अपने गांव जा रहे थे तो पड़ोसियों का फोन आया कि आपकी दुकान के शटर के नीचे से धुआं निकल रहा है तो वे वापस आये और दुकान का शटर खोला तो अंदर आग लगी हुई थी इस दौरान अफरा-तफरी मच गई। लोगों की मदद से उन्होंने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट है। उन्होंने आग से हुए नुकसान की भरपाई के लिए पंजाब सरकार से मुआवजे की मांग की है। घटना की जानकारी मिलते ही दिड़बा थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरी स्थिति का जायजा लिया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here