Punjab : दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का माल जल कर राख
punjabkesari.in Thursday, Aug 28, 2025 - 12:48 AM (IST)

बरनाला (विवेक सिंधवानी, रवि): आज दोपहर बरनाला के हंडियाया कस्बे में एक दुकान में अचानक आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप ले लिया और दुकान के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया, जिससे दुकानदार को भारी वित्तीय नुकसान हुआ। यह घटना तब हुई जब दुकान मालिक, पूर्व पार्षद राजदीप उर्फ नीटा, खाना खाने के लिए घर गए हुए थे। पड़ोसियों से आग लगने की सूचना मिलते ही वह तुरंत मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आग सब कुछ तबाह कर चुकी थी।
आग की लपटों को देख स्थानीय लोग इकट्ठा हुए और अपनी बाल्टियों और पानी की पाइपों से आग बुझाने की कोशिश करने लगे, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि उनके प्रयास नाकाफी साबित हुए। सूचना मिलने पर जिला बरनाला से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया।
इस घटना में सबसे बड़ी चिंता की बात यह थी कि दुकान के ऊपर किराएदार रहते थे और उन्होंने अपने घर में एल.पी.जी. गैस के कई सिलैंडर रखे हुए थे। आग के कारण सिलैंडरों के फटने का खतरा पैदा हो गया था। फायर ब्रिगेड के जवानों ने बेहद हिम्मत दिखाते हुए अपनी जान जोखिम में डालकर सभी सिलैंडर सुरक्षित बाहर निकाले। इस कार्रवाई से एक बड़ा धमाका और कई जानें जाने से बच गईं।
इस घटना में सब कुछ गंवाने वाले दुकान मालिक राजदीप ने अपनी सारी कमाई जल जाने का दुख व्यक्त किया। उन्होंने बरनाला के डिप्टी कमिश्नर से वित्तीय सहायता की मांग की है ताकि वह फिर से अपना कारोबार शुरू कर सकें। स्थानीय निवासियों ने भी सरकार से अपील की है कि पीड़ित दुकानदार की तुरंत मदद की जाए, क्योंकि इस कठिन समय में सरकारी सहायता ही उनका सहारा बन सकती है।