डेरा ब्यास की संगत के लिए परेशानी वाली खबर! नहीं हल हुआ ये मामला...

punjabkesari.in Monday, Dec 23, 2024 - 05:49 PM (IST)

जालंधर/ भोटा (गुलशन) : डेरा ब्यास के अनुयायियों और हिमाचल प्रदेश की जनता  के लिए कष्टदायक खबर है। दरअसल, हिमाचल प्रदेश के भोटा में स्थित डेरा ब्यास के अस्पताल को जम्मू-कश्मीर में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है। जानकारी के मुताबिक बीते दिनों जम्मू कश्मीर सरकार के कुछ नुमाइंदे भी डेरा ब्यास पहुंचे थे। विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि उन्होंने डेरा ब्यास द्वारा जम्मू में अस्पताल स्थानांतरित करने को लेकर प्रबंधकों से बातचीत की है और इसमें हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया है। इसके बाद यह क्यास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही हिमाचल प्रदेश के भोटा स्थित अस्पताल को जम्मू में स्थानांतरित किया जा रहा है। 

उल्लेखनीय है कि राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास का हिमाचल प्रदेश सरकार से भूमि संबंधी मुद्दों को लेकर विवाद चल रहा है। जिस कारण डेरा ब्यास को सरकार की ओर से काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन काफी समय बीत जाने के बावजूद सरकार इस मुद्दे को हल नहीं कर पाई है। सरकार की ओर से राहत न मिलने पर डेरा ब्यास द्वारा यह बड़ा फैसला लिया जा रहा है। इस फैसले से हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं पर बुरा असर पड़ेगा। अस्पताल शिफ्ट होने से सरकार को जनता के आक्रोश का भी सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि डेरा ब्यास भोटा अस्पताल में जनता को मुफ्त उच्च स्तर की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवा रहा है । 

44 एकड़ भूमि में स्थित है 75 बैड का भोटा अस्पताल, रोजाना 1000 मरीजों की ओपीडी
भोटा चैरिटेबल अस्पताल जिला हमीरपुर, भोटा, शिमला- धर्मशाला और ऊना- मंडी सड़कों के चौराहे पर 44 एकड़ भूमि में बना हुआ है। यहां रोजाना करीब 1000 मरीजों की ओपीडी होती है और उन्हें मुफ्त चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जाती है। 75 बैड वाला यह अस्पताल 20 जून 1999 को चालू हुआ था। यहां लैबोरेट्री, एक्स-रे, ईसीजी के अलावा मरीजों के लिए मुफ्त दवाइयों और लंगर की भी सुविधा उपलब्ध है। अस्पताल में अनुभवी डाक्टर मरीजों के इलाज के लिए तैनात किए गए हैं। अस्पताल में 24 घंटे प्राथमिक चिकित्सा सेवाएं दी जाती हैं। यहां तैनात फिजियोथैरेपिस्ट सालाना करीब 1000 मरीजों को अपनी सेवाएं देते हैं। यहां सालाना 1500 आंखों के मुफ्त ऑपरेशन भी किए जाते हैं। सर्जन डॉक्टर भी समय-समय पर यहां विजिट करते हैं। अस्पताल में 2 वातानुकूलित ऑपरेशन थिएटर हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News