राष्ट्रपति कोविंद और सीएम कैप्टन 26 नवंबर को रखेंगे करतारपुर कॉरिडोर की आधारशिला

punjabkesari.in Thursday, Nov 22, 2018 - 10:50 PM (IST)

नई दिल्ली/चंडीगढ़: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह 26 नवम्बर को गुरदासपुर में डेरा बाबा नानक में करतारपुर गलियारे की आधारशिला रखेंगे। यह जानकारी पंजाब सरकार ने दी। डेरा बाबा नानक से अंतरराष्ट्रीय सीमा तक गलियारे के निर्माण का निर्णय गुरूवार सुबह केंद्रीय कैबिनेट की एक बैठक में किया गया। मुख्यमंत्री सिंह ने कहा कि गलियारे का विकास होने से भारत से लाखों श्रद्धालुओं को पाकिस्तान में रावी नदी के किनारे स्थित गुरूद्वारा दरबार साहिब की यात्रा करने में सुविधा होगी जहां गुरू नानक देव ने 18 वर्ष बिताए थे। 

Image result for करतारपुर कॉरिडोर
सिंह ने एक आधिकारिक बयान में गुरू नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व के मौके पर श्रद्धालुओं को करतारपुर की यात्रा करने की पाकिस्तान सरकार द्वारा इजाजत देने के निर्णय का स्वागत किया और कहा कि इसका दोनों देशों के संबंधों को सुधारने में दीर्घकालिक प्रभाव हो सकता है। करतारपुर गलियारे के निर्माण के केंद्र सरकार के निर्णय के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री इमरान खान 28 नवम्बर को करतारपुर में सुविधाओं के निर्माण की आधारशिला रखेंगे।’’ 
         Image result for captain Amrinder singh
इस बीच केंद्रीय गृह सचिव राजीव गौबा ने एक पत्र में राज्य सरकार से 26 नवम्बर को आधारशिला रखने के कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियां करने को कहा है। बयान में कहा गया है कि केंद्रीय गृह सचिव ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के सचिव यदुवीर सिंह मलिक को भी पत्र लिखकर परियोजना की तैयारी और आधारशिला रखने के लिए सभी जरूरी तैयारियां करने को कहा है। पत्र की एक प्रति पंजाब के मुख्य सचिव को इस अनुरोध के साथ भेजी गई है कि परियोजना के लिए सभी संभव सहयोग किया जाए। इसके साथ ही पत्र की एक प्रति सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक को भी भेजा गयी है।      

Image result for ramnath kovind


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News