Punjab : फिल्लौर नाके पर भारी मात्रा में नकदी बरामद, जम्मू-कश्मीर के आतंकियों से जुड़े तार

punjabkesari.in Monday, Jul 22, 2024 - 11:49 PM (IST)

लुधियाना (भाखड़ी) : पंजाब पुलिस ने फिल्लौर के पास हाईटैक नाके पर नकदी का बड़ा जखीरा पकड़ा है। बताया जा रहा है कि लुधियाना से लाखों रुपए की यह नकदी जम्मू-कश्मीर के लिए जा रही थी। यह पूरी राशि बुकियों से संबंधित बताई जा रही है तथा इसमें गैंगस्टर्स व जम्मू कश्मीर के आतंकियों का कनैक्शन भी सामने आ सकता है। 

खबर मिली है कि लुधियाना से एक गाड़ी में 3 अलग-अलग बैगों में भरकर करीब 20 लाख रुपए की यह राशि भेजी जा रही थी। सूत्रों का कहना है कि यह राशि जम्मू कश्मीर जानी थी। यह भी समाचार मिल रहा है कि इस राशि का कनैक्शन आतंकवादियों को हो रही फंडिंग से भी लिंक्ड हो सकता है। हाईटैक नाके पर पुलिस को जैसे ही इतलाह मिली कि गाड़ी में भारी भरकम राशि आ रही है, तो पुलिस मुस्तैद हो गई। पुलिस ने गाड़ियों की चैकिंग की तो उसमें से एक गाड़ी में से तीन बैग बरामद हुए। इन बैगों के साथ तीन युवकों को भी पकड़ा गया है, जो लुधियाना से आ रहे थे। फिलहाल मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंच गए हैं तथा मामले की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने आयकर विभाग को भी सूचना दे दी है। सूत्रों का कहना है कि लुधियाना से बड़ी भारी भरकम राशि का पंजाब तथा जम्मू कश्मीर में ट्रांसफर हो रही है और इस सबसे पुलिस अभी तक अनजान रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News