Sukhbir Badal की होगी छुट्टी! निष्कासित नेताओं का बड़ा ऐलान

punjabkesari.in Wednesday, Jul 31, 2024 - 04:49 PM (IST)

पंजाब डेस्कः शिरोमणि अकाली दल में मचा सियासी तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है। दरअसल, मंगलवार को  अकाली दल से निकाले गए 8 नेताओं द्वारा प्रेस कांफ्रैंस की गई। इस दौरान सुखदेव सिंह ढींढसा ने कहा कि  सरपरस्त होने के नाते अनुशासन समिति  के फैसले को खारिज करते है। 

PunjabKesari

ढींढसा ने कहा कि 8 नेताओं को असंवैधानिक तरीके से पार्टी से हटाया गया।  पार्टी को बचाने के लिए कोई अनुशासनहिनता नहीं है, हम पार्टी के लिए कई बार जेल तक गए, सुखबीर तो एक बार भी पार्टी के लिए जेल नहीं पहुंचा। पंजाब के लोग चाहते हैं कि सुखबीर बादल प्रधानगी छोड़े, तब ही शिरोमणि अकाली आगे बढ़ पाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि जनरल सत्र बुलाकर नया प्रधान चुना जाएगा।

PunjabKesari

बता दें कि कोर कमेटी भंग होने के बाद शिअद की अनुशासन कमेटी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में 7 शामिल नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था, जिन नेताओं को पार्टी से निकाला गया है उनमें गुरप्रताप सिंह वडाला, बीबी जागीर कौर, प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा, परमिंदर सिंह ढींढसा, सिकंदर सिंह मलूका, सुरजीत सिंह रखड़ा, सुरिंदर सिंह ठेकेदार और चरणजीत सिंह बराड़ शामिल हैं।  आरोप है कि ये नेता पिछले कुछ समय से पार्टी विरोधी कार्यों में शामिल थे, जिस पर एक्शन लेते हुए पार्टी ने ये कदम उठाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News