Punjab Police ने सुलझाया राजस्थान का ह+त्याकांड, हुए बड़े खुलासे
punjabkesari.in Monday, Oct 14, 2024 - 10:47 AM (IST)
पंजाब डेस्कः पंजाब पुलिस ने राजस्थान में हुए सुभाष उर्फ सोहू की सनसनीखेज हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। 8 अक्टूबर को राजस्थान के जोधपुर में दिनदहाड़े सुभाष सोहू की हत्या कर दी गई थी। उनके सिर में बेरहमी से 5 बार गोली मारी गई थी। पूरी घटना घटनास्थल पर लगे कैमरे में कैद हो गई थी।
In a major breakthrough, #AGTF Punjab, in a joint operation with @sasnagarpolice, has cracked the sensational daylight murder of Subhash @ Sohu in Rajasthan,who was brutally shot five times in the head on 08.10.2024 in Sangriya, #Jodhpur, #Rajasthan (FIR registered at PS Basni).… pic.twitter.com/2jwzjqvLDU
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) October 14, 2024
इस संबंध में जानकारी सांझा करते हुए पंजाब पुलिस के डी.जी.पी. गौरव यादव ने बताया कि ए.जी.टी.एफ. पंजाब ने SAS नगर पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन में बड़ी सफलता हासिल करते हुए राजस्थान में सुभाष उर्फ सोहू के दिन-दिहाड़े हुए सनसनीखेज हत्या को सुलझाया गया, जिसे 8.10.2024 को संगरीया, जोधपुर, राजस्थान में सिर में बेरहमी से 5 गोलियां मारी गई थी। DGP ने बताया कि पवित्र USA और मनजींदर फ्रांस द्वारा समर्थन प्राप्त एक गैंगस्टर मॉड्यूल से संदिग्ध व्यक्तियों की पूछताछ के बाद हाई-प्रोफाइल केस को हल किया गया है। चारों आरोपी फिलहाल थाना डेराबस्सी में पुलिस रिमांड पर है और जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। मास्टरमाइंड भानू सिसोदियां ने कबूल किया है कि उसने फरवरी 2024 में अपने साथी अनिल लेगा के हत्या का बदला लेने के लिए इस हत्या की योजना बनाई। मोहम्मद असीफ और अनिल कुमार गोदारा ने इस अपराध को अंजाम देने में मुख्य भूमिका निभाई है।