शुभम को बेचने के लिए किए अपहरण का मामलाः 2 आरोपी पुलिस रिमांड पर

punjabkesari.in Friday, Feb 15, 2019 - 10:13 AM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी): अढ़ाई वर्ष के बच्चे को बेचने के लिए किडनैप करने के आरोप में गिरफ्तार 2 आरोपियों को आज पुलिस ने अदालत में पेश करके 2 दिनों के पुलिस रिमांड पर लिया है। यहां वर्णनीय है कि बुधवार बाद दोपहर नवांशहर मोहल्ला गुरु तेग बहादुर नगर नजदीक डिस्पोजल से 2 युवकों ने घर के बाहर चारपाई पर खेल रहे अढ़ाई वर्ष के शुभम को उस समय अगवा कर लिया था जब बच्चे के अभिभावक घर के भीतर थे। घर से गुम हुए बच्चे की तलाश करने के दौरान अभिभावकों को सी.सी.टी.वी. कैमरे की मार्फत 2 युवकों द्वारा बच्चे को अपहृत करने की जानकारी मिली थी, इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई थी। थाना नवांशहर के एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर शहबाज सिंह के नेतृत्व वाली पुलिस पार्टी ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के उपरान्त दोनों आरोपी जिनकी पहचान सलीम कुमार पुत्र बाबू खान निवासी नवांशहर और राज कुमार उर्फ राजू पुत्र याकड राम निवासी ठेरी बाजार, थाना पिपराशी बिहार के तौर पर हुई है, को गिरफ्तार करके अपहरण किए शुभम को सकुशल बरामद करके अभिभावकों को सौंप दिया है। 

एस.एच.ओ. शहबाज ने बताया कि उक्त आरोपी ने पुलिस द्वारा की गई पड़ताल में स्वीकार किया कि आॢथक तंगी के चलते उन्होंने बच्चे का अपहरण किया और इस बच्चे को गढ़शंकर निवासी प्रीतपाल सिंह को 10 हजार रुपए में बेचना था। पुलिस ने बताया कि तीसरे आरोपी (प्रीतपाल सिंह) को भी आज देर शाम गिरफ्तार कर लिया है और उसे शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपहरणकत्र्ताओं से यह पता लगाने का प्रयास किया जाएगा कि इससे पहले भी उन्होंने इस तरह की किसी वारदात को अंजाम तो नहीं दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा अपहरण के लिए इस्तेमाल की गई साइकिल को भी बरामद करना अभी शेष है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anjna

Recommended News

Related News