तेजधार हथियार की नोक पर देते थे वारदात को अंजाम, 4 के खिलाफ मामला दर्ज
punjabkesari.in Saturday, Oct 12, 2024 - 05:37 PM (IST)
नवांशहर (त्रिपाठी): धार्मिक स्थान से लंगर खा कर आ रहे व्यक्ति से तेजधार हथियार की नोक पर मोबाइल फोन छीनने वाले 2 बाइकों पर सवार 4 युवकों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
थाना मुकंदपुर की पुलिस को दी शिकायत में प्रदीप कुमार पुत्र रमेश कुमार निवासी गांव हेडिया ने बताया कि वह मेहनत मजदूरी करता है। गत दिवस साय करीब 6 बजे एक धार्मिक स्थान से लंगर खा कर वह गांव महिमूदपुर की ओर से आ रहा था कि इस दौरान 2 बाइकों पर सवार 4 युवकों ने उसके पास आ कर बाइक रोका तथा एक ने उसकी गर्दन पर तेजधार दातर रख कर उसका मोबाइल फोन छीन लिया।
इसके बाद वह वहां से फरार हो गए। उसने बताया कि वह अपने तौर पर आरोपियों की तलाश करता रहा। अब उसे पता चला है कि उसका मोबाइल फोन नवजोत सिंह निवासी खटकड़ खुर्द थाना सिटी बंगा, लवप्रीत सिंह उर्फ लभा निवासी जंडियाला थाना संदर बंगा तथा नवजोत सिंह व गुरप्रीत सिंह थे।
थाना मुकंदपुर की पुलिस ने शिकायत के आधार पर उपरोक्त चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 303 (5) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है। पुलिस के जांच अधिकारी ए.एस.आई. रजिन्दर कुमार ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here