पंजाब पुलिस का बड़ा Action, बंबीहा गैंग के दो सदस्य हथियारों सहित गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Nov 27, 2024 - 11:30 PM (IST)
चंडीगढ़ : पंजाब के एस.ए.एस. नगर से बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि मोहाली पुलिस व ए.जी.टी.एफ. की टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए गैंगस्टर दविंदर बंबीहा गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने .32 बोर की दो पिस्तौलें और सात कारतूस बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान एसएएस नगर के महिमदपुर गांव निवासी हरिंदर सिंह और एसएएस नगर के वराणा गांव निवासी गुरजिंदर सिंह के रूप में हुई है।
इस बारे जानकारी देते डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अमेरिका स्थित कुलवीर सिंह उर्फ लाला बैनिपाल, जो विदेशी मूल के गैंगस्टर लक्की पटियाल का सहयोगी है, के इशारे पर काम कर रहे थे। दोषी लाला बैनिपाल पहले भी एसएएस नगर में दो अलग-अलग हमलों की साजिश रच चुका है, जिसमें सितंबर 2023 में एक फाइनेंसर और दिसंबर 2023 में विरोधी गिरोह के एक सदस्य को निशाना बनाना शामिल था। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इन आरोपियों को ट्राइसिटी क्षेत्र में कई अपराधों को अंजाम देने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। उन्होंने आगे बताया कि इस मामले में गहन जांच की जा रही है ताकि इनके अन्य सहयोगियों और संबंधों का पता लगाया जा सके।
बताया जा रहा है कि पुलिस टीमों को विश्वसनीय सूचना मिली थी कि लाला बैनिपाल ने अपने गिरोह के सदस्यों को ट्राइसिटी में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने की जिम्मेदारी दी है। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एजीटीएफ और एसएएस नगर पुलिस की संयुक्त टीमों ने आरोपियों को ट्रेस कर मुबारकपुर के पास फोकल पॉइंट से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।