फिर कबड्डी कप में ह'त्या की वारदात से दहल जाना था पंजाब! पुलिस ने बड़ी योजना को किया नाकाम

punjabkesari.in Saturday, Dec 20, 2025 - 04:15 PM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी) : सी.आई.ए. स्टाफ नवांशहर की पुलिस ने आयोजित होने वाले कबड्डी कप में एक व्यक्ति की हत्या करने की योजना बना रहे 3 आरोपियों को गिरफतार करके 2 पिस्टल 5 जीवित कारतूस बरामद किए है। प्रेस कान्फैंस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए एस.पी.एच सर्वजीत सिंह बाहिया ने बताया कि एस.एस.पी. तुषार गुप्ता के नेतृत्व में आपराधिक किस्म के लोगों तथा गैंगस्टरों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत सी.आई.ए. स्टाफ की पुलिस अपराधिक किस्म के लोगों की तालाश करते हुए जब गांव करीहा में पहुंची तो पुलिस के मुखवर विशेष ने जानकारी दी कि ननीश कुमार उर्फ मनीष कुमार नीशा पुत्र सुनीत दत्त निवासी जाडला हाल निवासी वैस्ट चुगीटी जालंधर,राज कुमार उर्फ राजा राम लुभाया निवासी गांव मुरार थाना सुभानपुर जिला कपूरथला तथा साहिल पुत्र सन्नी गांव हमीरा थाना सुभानपुर जिला कपूरथला किसी वारदात को अंजाम देने की नीयत से गैरकानूनी हथियारों सहित गांव मल्लपुर अड़का वाली नहर वाली साइड घूम रहे है। 

एस.पी. बाहिया ने बताया कि उक्त पुख्ता सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ननीश कुमार, राज कुमार उर्फ राजा तथा साहिल को गिरफतार करके उनसे 2 पिस्टल तथा 5 जीवित कारतूस बरामद किए है। एस.पी. बाहिया ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने पड़ताल में खुलासा किया कि थाना पोजेवाल के आधीन पड़ते गांव करीमपुर चाहवाला में एक कबड्डी टूनार्मैंट आयोजित होने वाला है जहां उन्होंने कस्बा जाडला निवासी राम कुमार उर्फ रामा जिसके साथ उनकी लाड-डाग है, का कत्ल करना था। गिरफतार आरोपियों पर पहले भी दर्ज है हत्या, हत्या का प्रयास तथा आर्म एक्ट के मामले।

एस.पी.ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में से ननीश पर पहले भी कत्ल सहित 2 मामले दर्ज है तथा कत्ल के मामले में वह भगौड़ा है। राज कुमार पर हत्या के प्रयास सहित तीन मामले दर्ज है जबकि साहिल पर आर्म एक्ट तथा हत्या के प्रयास सहित तीन मामले दर्ज है। एस.पी.ने बताया गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News