Highway पर मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर , मौके पर इकट्ठे हुए लोग

punjabkesari.in Monday, Jun 03, 2024 - 03:57 PM (IST)

नूरपुरबेदी: श्री आनंदपुर साहिब-गढ़शंकर मुख्य मार्ग पर पुलिस चौकी कलवां के सामने आज सुबह अचानक 2 मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दुर्घटना के दौरान दोनों मोटरसाइकिलों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति का बाल-बाल बचा हो गया। इस दौरान चौकी के पुलिस कर्मचारियों और आस-पास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।

जानकारी के अनुसार थाना नूरपुरबेदी के गांव असमानपुर का निवासी हरविंदर सिंह पुत्र जसवीर सिंह जो खेतों में पाइप लाइन बिछाने का काम करता है, आज सुबह अपने दोस्त के साथ मोटरसाइकिल नंबर पी.बी.-16 एफ-2294 पर सवार होकर गांव छोटेवाल (नंगल) में काम पर जा रहा था। जब वह पुलिस चौकी कलवां के नजदीक टी-प्वाइंट पर पहुंचा तो अचानक सामने से आ रहे नीरज कुमार पुत्र सोमनाथ निवासी गांव कोकोवाल मजारी के मोटरसाइकिल नंबर पी.बी.-24-2294 से उसकी जबरदस्त टक्कर हो गई। इस सड़क हादसे के दौरान दोनों मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें मौके पर पहुंचे पुलिस चौकी के कर्मचारियों व लोगों द्वारा तुरंत उपचार के लिए सरकारी अस्पताल सिंघपुर पहुंचाया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे के दौरान घायल हुए गांव असमानपुर के मोटरसाइकिल चालक हरविंदर सिंह की हालत को गंभीर देखते हुए उसे मोहाली के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। जबकि उसके मोटरसाइकिल पर सवार दूसरे व्यक्ति का बाल-बाल बचाव हो गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News