कैप्टन ने किए बड़े वायदे पर नहीं किया एक भी पूरा, पैंशनर्स खा रहे धक्के : मुकंद लाल

punjabkesari.in Wednesday, Oct 17, 2018 - 11:29 AM (IST)

रूपनगर (विजय): पंजाब नैशनल पैंशनर्स यूनियन (रोडवेज) जिला रूपनगर की बैठक नसीब सिंह की अध्यक्षता में हुई, जिसमें पैंशनर्स को आ रही समस्याओं संबंधी विचार-विमर्श किया गया। इसके उपरांत समूह वर्करों ने सरकार के खिलाफ रोष जताया। इस मौके पर प्रांतीय नेता कामरेड मुकंद लाल, दीदार सिंह, निक्का सिंह, हरबंस सिंह तथा बलविन्द्र सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि कैप्टन सरकार सत्ता में बड़े-बड़े दावे करके आई थी, परंतु डेढ़ वर्ष बीतने के उपरांत भी पैंशनर्स से जुड़े मसले हल नहीं हुए। 

उन्होंने कहा कि पैंशनर्स की अदायगी को लेकर 4 किस्तें बकाया हो गई हैं, जबकि पिछले 22 महीने का बकाया ज्यों का त्यों है। उन्होंने कहा कि मुलाजिम पैंशनर्स के मैडीकल बिल बीमा कंपनियों के पास पड़े हैं, जिसका हल नहीं हो रहा। उन्होंने मांग की कि ठेके पर भर्ती बंद कर स्थायी की जाए, अध्यापकों की वेतन कटौती का फैसला वापस लिया जाए एवं उन्हें रैगुलर ग्रेड पर भर्ती किया जाए। उन्होंने कहा कि पैंशनर्स संघर्ष के तहत 26 अक्तूबर को पटियाला रैली में भाग लेंगे। इस मौके पर जसवीर सिंह, दसोंधा सिंह, महेन्द्र सिंह, तरलोचन सिंह, साधू सिंह, सेवा सिंह, स्वर्ण सिंह, देव सिंह, सुरजीत सिंह, इंस्पैक्टर साधू सिंह, उपेन्द्र पाल सिंह, गुरदेव सिंह, गुरमीत सिंह व बल्लभ सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News