बरसात से हुआ जनजीवन प्रभावित, जानिए अगले दिनों का हाल

punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2020 - 04:05 PM (IST)

बंगा(चमन लाल/राकेश): बरसात ने जहां घरों में हो रहे लोहड़ी समागमों में विघ्न उत्पन्न हुआ, वहीं सड़क किनारे मूंगफली, रेवड़ियां, गज्जक आदि की फड़ियां व अन्य दुकानें लगाने वाले दुकानदारों को भी कामकाज प्रभावित होने से निराशा का सामना करना पड़ा। 

इन दुकानदारों का कहना था कि 1 वर्ष उपरान्त आने वाले इस त्यौहार से उनके घरों की कई उम्मीदें जुड़ी हुई होती हैं और इस बरसात ने उनकी सभी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इस बारिश ने जहां एक बार फिर से सर्दी बढ़ाई, वहीं ट्रैफिक व आम जनजीवन भी प्रभावित हुआ। इस दौरान विभिन्न गांवों के किसान जिनमें जसपाल सिंह, जोगा सिंह, कर्म सिंह, धर्मिन्द्र सिंह, मनदीप सिंह, जरनैल सिंह, बलजीत सिंह, बलवीर सिंह आदि ने बताया कि इस बरसात से आलू, गोभी, हरा प्याज और अन्य सब्जियों के साथ सरसों की फसल का काफी नुक्सान होगा। वहीं गेहूं व मक्की की फसलों को भी काफी नुक्सान पहुंचेगा।

क्या है अगले 5 दिन का मौसम 

दिन न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान मौसम
मंगलवार 7 18 धूप
बुधवार 5 19 धूप
वीरवार 7 18 बारिश
शुक्रवार 9 16 बारिश
शनिवार 11 17 बारिश

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News