पंजाब को आर्थिक तौर पर सुदृढ़ करने के लिए औद्योगिक क्षेत्र में अधिक निवेश की जरूरत: मनप्रीत सिंह बादल

punjabkesari.in Thursday, May 10, 2018 - 12:08 PM (IST)

नवांशहर(त्रिपाठी, मनोरंजन): वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि पंजाब को तरक्की व खुशहाली के मार्ग पर अग्रसर करने के लिए औद्योगिक विकास की बड़े स्तर पर जरूरत है। पंजाब को आर्थिक तौर पर सुदृढ़ करने के लिए खेती के साथ-साथ औद्योगिक क्षेत्र में निवेश बढ़ाने की जरूरत है। मनप्रीत सिंह बादल आज जिले के गांव रैलमाजरा में मैक्स स्पैशलिटी फिल्म्ज लि. के अत्याधुनिक प्लांट के उद्घाटन अवसर पर अपने विचार रख रहे थे। उन्होंने कहा कि पंजाब को इस तरह के बड़े निवेशों की जरूरत है, जिससे टैक्सों के रूप में रैवेन्यू बढऩे के साथ-साथ रोजगार के अवसर पैदा होंगे। उन्होंने मैक्स ग्रुप के चेयरमैन अनिलजीत सिंह के साथ अपनी दून स्कूल की पुरानी सांझ का जिक्र करते हुए कहा कि पंजाब के औद्योगिक क्षेत्र में उनका योगदान प्रशंसनीय है। 

पंजाब को खुशहाली के मार्ग पर ले जाने के लिए प्रयासरत है सरकार
पत्रकारों को संबोधित करते हुए मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि पंजाब को मौजूदा समय में खेती से ऊपर उठ कर बंद पड़ी मंडी गोबिन्दगढ़, लुधियाना, फिल्लौर तथा फगवाड़ा की औद्योगिक इकाइयों को पुन: शुरू करवा कर प्रदेश को औद्योगिकीकरण के मार्ग पर ले जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पंजाब की मौजूदा सरकार पंजाब को खुशहाली के मार्ग पर ले जाने के लिए प्रयासरत है, जिसमें धीरे-धीरे सरकार को सफलता मिल रही है। वित्त मंत्री ने कहा कि 1950 से 1990 तक देश की घरेलू विकास दर 305 फीसदी तथा जनसंख्या बढ़ौतरी 2.5 प्रतिशत की रफ्तार से चल रही थी परन्तु 1990 के बाद शुरू हुए आॢथक सुधारों के बाद घरेलू विकास दर 8-9 प्रतिशत पर पहुंच गई है, जबकि जनसंख्या बढ़ौतरी की दर कम होकर 1.5 प्रतिशत पर आ गई है।इस अवसर पर विधायक बलाचौर चौ. दर्शन लाल मंगूपुरी की मांग पर वित्त मंत्री ने कंडी क्षेत्र के लिए सिंचाई ट्यूबवैल तथा जंगली जानवरों से बचाव के लिए कंटीली तार के लिए आवश्यक फंड जारी करने का भरोसा दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News