पंजाब में प्रवासी मजदूरों को लेकर सख्त प्रस्ताव पारित

punjabkesari.in Wednesday, Sep 17, 2025 - 05:59 PM (IST)

नूरपुरबेदी (भंडारी): पंजाब के विभिन्न गांवों में तेजी से बढ़ रहे प्रवासी मजदूरों के मुद्दे को लेकर आज आजमपुर ग्राम पंचायत ने भी एक विशेष बैठक कर कई सख्त फैसले लेते हुए प्रस्ताव पारित किए। इस बैठक में उपस्थित ग्रामीणों और पंचायत सदस्यों ने गत दिनों होशियारपुर में एक प्रवासी व्यक्ति द्वारा एक बच्चे के साथ किए गए जघन्य कृत्य की कड़ी निंदा की। उपरांत ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पंचायत ने फैसला लिया कि गांव में किसी भी प्रवासी को न तो किराए पर मकान दिया जाएगा और न ही उसे किसी परिवार में रखा जाएगा।

जो प्रवासी पहले से गांव में रह रहे हैं, उन्हें गांव से बाहर जाने के लिए 1 अक्बटूर तक का समय दिया गया है। उसके बाद पंचायत उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी। इसके साथ ही यह भी फैसला लिया गया कि गांव में किसी भी प्रवासी का आधार कार्ड, वोटर कार्ड या राशन कार्ड नहीं बनाया जाएगा और पंचायत द्वारा किसी भी प्रवासी की गवाही नहीं ली जाएगी। प्रवासी श्रमिकों की दिहाड़ी 400 रुपए निर्धारित की गई है और सब्जी या अन्य सामान बेचने वाले प्रवासी गांव में स्पीकर लगाकर नहीं घूम सकेंगे।

वहीं, भिखारियों को गांव में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा और महंतों को 2100 रुपए से अधिक की राशि भेंट स्वरूप नहीं दी जाएगी। कोई भी व्यक्ति जब गांव में प्रवेश करेगा तो वह ट्रैक्टर पर स्पीकर नहीं लगाएगा और ट्रैक्टर की गति भी कम रखेगा। गांव से सामान लेने आने वाले व्यक्तियों को पहले सरपंच, गुरुद्वारा साहिब के अध्यक्ष या किसी सदस्य से अनुमति लेना अनिवार्य होगा।

ग्रामीणों को यह भी समझाया गया कि वे प्रवासियों को अपना मकान या जमीन नहीं बेच सकेंगे। यदि कोई प्रवासी कृषि मोटर पर रहता है तो संबंधित मालिक द्वारा उसका पुलिस सत्यापन सुनिश्चित किया जाएगा। पंचायत सदस्यों ने घोषणा की कि यदि कोई व्यक्ति पारित प्रस्तावों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में सरपंच हरजिंदर कुमार, नंबरदार महिंदर सिंह, राजिंदर सिंह, दलजीत कुमार, जसपाल सिंह, कमलदेव राम, असरा राम, किशन, सुरजीत सिंह, उपिंदर सिंह, देवराज, दिलावर सिंह, केहर सिंह, तरसेम सिंह, दर्शन सिंह, सुरिंदर पाल, हरप्रीत सिंह, कश्मीर सिंह और बाल किशन सहित अन्य ग्रामीण और पंचायत सदस्य उपस्थित थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News