पुलिस के हाथ लगी सफलता, देसी पिस्तौल व 3 जिंदा कारतूसों सहित एक युवक काबू

punjabkesari.in Saturday, Nov 29, 2025 - 05:43 PM (IST)

श्री कीरतपुर साहिब (बाली): जिला पुलिस प्रमुख रूपनगर गुलनीत सिंह खुराना के दिशा-निर्देशों के अनुसार पुलिस द्वारा नशा तस्करों और समाज-विरोधी तत्वों के खिलाफ चलाई जा रही। मुहिम के तहत भरतगढ़ पुलिस ने बीती रात एक मुखबिर की सूचना पर एक युवक को देसी पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूसों समेत काबू करने में सफलता हासिल की है।

थाना श्री कीरतपुर साहिब के एस.एच.ओ इंस्पैक्टर जतिन कपूर ने बताया कि भरतगढ़ पुलिस चौकी इंचार्ज ए.एस.आई. सुखविंदर सिंह बीती रात पुलिस पार्टी सहित नशा तस्करों और समाज-विरोधी तत्वों की धरपकड़ के लिए गश्त कर रहे थे। एक खास मुखबिर से सूचना मिली कि बस अड्डा, गांव गर्दला के पास एक व्यक्ति देसी पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूसों समेत कहीं जाने के लिए बस का इंतजार कर रहा है। यदि पुलिस पार्टी तुरंत मौके पर पहुंचे तो उसे काबू किया जा सकता है।

सूचना विश्वसनीय होने पर पुलिस तुरंत गांव गर्दला बस अड्डे के पास पहुंची और उक्त व्यक्ति को काबू कर लिया। उसके कब्जे से एक देसी पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पकड़े गए युवक की पहचान सलीम मोहम्मद उर्फ रंमी पुत्र बख्शीस खान निवासी गांव मियांपुर हंडूर, थाना श्री कीरतपुर साहिब के रूप में हुई है। पुलिस ने उक्त युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे आज माननीय अदालत में पेश किया, जहां से एक दिन का पुलिस रिमांड मंजूर किया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News