पुरानी पैंशन स्कीम को लागू करवाने को लेकर प्रदर्शन

punjabkesari.in Wednesday, Jul 18, 2018 - 09:21 AM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी): नगर कौंसिल की म्यूनिसिपल कर्मचारी यूनियन ने आज अपनी मांगों को लेकर नगर कौंसिल दफ्तर में नारेबाजी की। यूनियन के प्रधान सूरज कुमार व चेयरमैन सतपाल ने कहा कि कौंसिल कर्मचारी पिछले लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं परन्तु सरकार उनकी जायज मांगों को लगातार दरकिनार कर रही है। इस अवसर पर मास्टर अश्विनी कुमार, भूषण, सन्नी बगानिया व शाम लाल के अतिरिक्त महिला कर्मचारी भी उपस्थित थे। 

क्या हैं मांगें
*
पुरानी पैंशन स्कीम को लागू किया जाए।
*वेतन में कट होने वाले 200 रुपए का टैक्स खत्म किया जाए।
*ठेका प्रणाली अधीन काम करते सफाई मजदूर मोहल्ला सैनीटेशन कमेटी सहित सीवरमैन, माली, बेलदार, पम्प आप्रेटर, कम्प्यूटर आप्रेटर, इलैक्ट्रीशियन, क्लर्क, ड्राइवर, फायर ब्रिगेड कर्मचारी आदि को रैगुलर किया जाए।
*सफाई कर्मचारियों के लिए स्पैशल भत्ता एक हजार रुपए प्रति महीना किया जाए।
*स्थानीय निकाय विभाग के अधीन कार्य करते क्लर्कों को 15 वर्ष की सेवा पूरी होने पर इंस्पैक्टर तथा पम्प आप्रेटर को जे.ई. प्रोमोट किया जाए।
*योग्यता रखने वाले कर्मचारियों को तरक्की के अवसर दिए जाएं।
*तरस के आधार पर नौकरी बिना किसी शर्त दी जाए।
*न्यूनतम वेतन 24 हजार रुपए तय किया जाए। 
*सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के तहत बराबर काम-बराबर वेतन के कानून को पास किया जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News