बारिश से मौसम हुआ खुशगवार, शहर के निचले इलाकों में भरा पानी

punjabkesari.in Friday, Feb 15, 2019 - 10:18 AM (IST)

रूपनगर (विजय): शहर और आसपास के क्षेत्रों में सुबह से बारिश लोगों पर मेहरबान है। कभी तेज तो कभी धीमी बारिश का सिलसिला दिन भर जारी रहा, जिससे मौसम और खुशगवार हो गया है। वहीं बारिश के कारण शहर की सड़कों पर पानी भर जाने की समस्या का अभी तक कोई समाधान नहीं हो पाया है। बारिश का यह पानी शहर के निचले इलाकों में भर जाता है और इस बारिश के कारण कच्चे मकानों में रहने वाले गरीब लोगों को मुश्किल का सामना करना पड़ता है तथा कई मकानों की छतें बारिश के कारण टपकने से भी गरीब वर्ग के लोग परेशान रहते हैं।

गत दिनों से समय-समय पर हो रही बारिश से क्षेत्र में प्रदूषण पर भी नियंत्रण हो रहा है। साथ ही तरह-तरह की बीमारियों से भी लोगों को राहत मिल रही है। जानकारों का कहना है कि यह बारिश गेहूं की फसल के लिए भी अच्छी है और बारिश की मदद से उन्हें सिंचाई की समस्या से परेशान नहीं होना पड़ेगा। किसानों को फसल का झाड़ अधिक मिलने की उम्मीद भी बंध गई है, जिसके चलते किसानों द्वारा भी इस बारिश का स्वागत किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anjna

Recommended News

Related News