कार की चपेट में आने से रेलवे गेटमैन की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Feb 13, 2019 - 07:02 PM (IST)

श्री कीरतपुर साहिब (बाली): गांव गरदला निकट राष्ट्रीय मार्ग नंबर 21 (205) पर गत देर सायं एक व्यक्ति की कार की चपेट में आने से मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए हवलदार हरजीत सिंह ने बताया कि मृतक व्यक्ति की पहचान अमरनाथ (54) पुत्र नारायणू राम निवासी गांव गोल मथुबानी (बिलासपुर) के रूप में हुई। जो रेलवे विभाग में गेटमैन की नौकरी करता था। 

रोजाना की तरह गत सायं वह अपनी ड्यूटी पर गरदले पहुंचा था तथा फाटक पर अपना मोटरसाइकिल खड़ा करके बैटरी में सैल डलवाने के लिए सड़क पार करके सामने वाली दुकानों की तरफ गया। जब वहां से वापस आने लगा तो कीरतपुर साहिब से रूपनगर की तरफ जा रही डिजायर कार की चपेट में आ गया। जिसके गंभीर चोटें आईं और उसे भरतगढ़ के अस्पताल लाया गया और वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कार चालक मौके से फरार हो गया। 

कार में से परमिन्द्र सिंह निवासी शरींह (लुधियाना) नामक व्यक्ति के दस्तावेज प्राप्त हुए। मृतक के पुत्र कमलेश कुमार के बयानों के आधार पर पुलिस ने कार चालक पर मामला दर्ज किया तथा शव का पोस्टमार्टम करवा कर उसे वारिसों के सुपुर्द कर दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News