पतंग उड़ाते समय छत से गिरकर 15 वर्षीय बच्चे की मौत

punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2020 - 07:03 PM (IST)

नूरपुरबेदी (भंडारी): निकटवर्ती गांव गोपालपुर में पतंग उड़ाते समय एक छत से गिरकर 15 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। इस दुखदाई घटना के चलते बच्चे के माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है। प्राप्त जानकारी अनुसार सायं करीब साढे 5 बजे लड़का विशाल राणा घर से कुछ दूरी पर स्थित गांव के ही एक व्यक्ति के चौबारे पर अन्य बच्चों के साथ पतंग उड़ा रहा था। इस दौरान उक्त लड़का किसी तरह अचानिक दो मंजिला चौबारे से नीचे गिर गया जिस संबंधी गांव में रहते कुछ प्रवासी मजदूरों के बच्चों ने इसकी सूचना बच्चे के परिजनों को घर पहुंचकर दी। 

नूरपुरबेदी में चाय की दुकान चलाकर परिवार का गुजारा करते बच्चे के पिता जसविन्द्र सिंह राणा पुत्र नरैण सिंह राणा निवासी गोपालपुर ने बताया कि जब उन्होंने उक्त सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचकर देखा तो बच्चा जमीन पर बेसुध होकर गिरा हुआ था। उसने रोते हुए बताया कि बच्चे को तुरंत डा. गुरदेव अस्पताल नूरपुरबेदी में लेजाया गया मगर डाकटरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। लड़का विशाल राणा सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल (लड़के) नूरपुरबेदी का 7वीं कक्षा का विद्यार्थी था। इस मौके दुखी परिवार से सरपंच रोहित कुमार, पूर्व सरपंच मलकीत सिंह, राम कुमार, नंबरदार परमिन्द्र सिंह, सरपंच शिंगारा सिंह लसाड़ी, मदन लाल व पंच राम किशन फौजी ने गहिरी संवेदना व्यक्त की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News