ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई, नियमों का उल्लंघन करने वालों के काटे चालान
punjabkesari.in Tuesday, Oct 29, 2024 - 06:19 PM (IST)
रूपनगर/श्री आनंदपुर साहिब (विजय): गुरु नगरी श्री आनंदपुर साहिब की ट्रैफिक पुलिस द्वारा नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत आज ट्रैफिक प्रभारी ए.एस.आई. जसपाल सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में चालान काटे गए। यातायात प्रभारी जसपाल सिंह ने बताया कि उनके द्वारा उच्च अधिकारियों के दिशा-निर्देशों के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत शहर में जगह-जगह नाके लगाकर नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान काटे गए।
उन्होंने कहा कि उन्होंने कई बार स्कूल प्रिंसीपलों और बच्चों के अभिभावकों से नाबालिग बच्चों को दोपहिया वाहन चलाने से रोकने की अपील की थी, लेकिन बड़े अफसोस के साथ उन्हें कहना पड़ रहा है कि स्कूल जाने वाले बच्चों द्वारा अभी भी यातायात नियमों का लगातार उल्लंघन किया गया। उन्होंने बताया कि आज भी दोपहिया वाहन चलाने वाले कई स्कूली बच्चों को रोककर चेतावनी दी गई और बड़ी संख्या में आम लोगों के भी चालान काटे गए, जिन्होंने नंबर प्लेट न लगाने, हेलमेट न पहनने और अधूरे दस्तावेज रखने आदि नियमों का उल्लंघन किया।
उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ यह अभियान अगले कुछ दिनों तक इसी तरह जारी रहेगा। इस मौके पर उनके साथ ट्रैफिक कर्मचारी उमेश कुमार भी मौजूद थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here