टैक्स चोरी कारण सरकार को लग रहा करोड़ों का चूना

punjabkesari.in Thursday, Aug 06, 2015 - 01:45 AM (IST)

समाना: टैक्स की चोरी करने हेतु हरियाणा से लाए गए माल को पंजाब में दाखिल करने के एक नए तरीके द्वारा पंजाब सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगाया जा रहा है, जिसका भेद तब खुला जब हरियाणा से पंजाब में दाखिल होने से पहले ङ्क्षलक रोड के अंतिम गांव शादीपुर में बड़े ट्रकों में भरा प्लास्टिक दाना व अन्य माल पंजाब से माल प्राप्त करने हेतु पहुंचे छोटे ट्रकों व टैंपुओं में लोड करते समय उक्त गांव वासी भड़क उठे और उन्होंने पुलिस व पंजाब के आबकारी विभाग को इस टैक्स चोरी के धंधे में मिलीभगत बताते हुए नारेबाजी कर अपना रोष प्रकट किया। 

गांववासियों ने पत्रकारों को बताया कि हरियाणा के चीका क्षेत्र से पंजाब के समाना क्षेत्र में लिंक सड़कों द्वारा गांवों से होकर माल जाता है जो हरियाणा से बड़े ट्रकोंमें लाकर इन्हीं गांवों में पंजाब से पहुंचे छोटे ट्रकों व टैंपुओं में तेजी से बदल कर ले जाया जाता है ताकि पंजाब के इन टैंपो को कोई अधिकारी पकड़ न सके तथा इन ट्रक ड्राइवर को इस इलाके के विभिन्न रास्तों बारे जानकारी भी होती है। \

गांव के युवकों ने बताया कि भारी-भरकम माल से भरे ट्रकों के आने के कारण लिंक सड़कें जल्द टूटने लगी हैं तथा इन वाहनों से दुर्घटनाओं का भय हर समय बना रहता है। ट्रकों को सड़क पर खड़ा कर उनको अनलोड करते समय बराबर खड़े किए ट्रकों के कारण इन रास्तों से महिलाओं व वाहनों को गुजरने में भारी दिक्कत आती है।
 
इस मामले बारे ए.ई.टी.सी. (असिस्टैंट एक्साइज एवं टैक्सेशन कमिश्नर) जसपिंद्र सिंह ने माना कि उन्हें इस बारे में सूचनाएं मिल रही हैं, जिस कारण आबकारी विभाग द्वारा समाना क्षेत्र में दाखिल होने पर 2 जगहों पर नाकाबंदी भी की है। उन्होंने प्रोफैशनल लोगों द्वारा नैटवर्क बनाकर टैक्स चोरी करने बारे पूरी सख्ती करने की बात कही।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News