ए.ई.टी.सी. राजेश भंडारी और चालक रिश्वत के 5 लाख रुपए समेत गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2020 - 12:54 PM (IST)

पटियाला(बलजिंद्र): विजीलैंस ब्यूरो पटियाला की पुलिस ने एस.एस.पी. जसप्रीत सिंह सिद्धू के नेतृत्व में बाद दोपहर असिस्टैंट एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर (ए.ई.टी.सी.) राजेश भंडारी पटियाला (चंडीगढ़) और उसके चालक गुरमेल सिंह गेला को रिश्वत के 5 लाख रुपए समेत गिरफ्तार कर लिया।  ए.ई.टी.सी. भंडारी को डी.एस.पी. पटियाला विजीलैंस ब्यूरो सतनाम सिंह के नेतृत्व वाली टीम ने गिरफ्तार किया है।

जानकारी मुताबिक भंडारी को एक ट्रांसपोर्टर से ये पैसे लेते हुए मोहाली से गिरफ्तार किया गया है। ए.ई.टी.सी. और उसके चालक को देर शाम गिरफ्तार कर पटियाला लाया गया और डेढ़ घंटा दोनों से पूछताछ की गई क्योंकि इस ट्रैप को अब तक का सबसे बड़ा ट्रैप माना जा रहा है। विजीलैंस ब्यूरो की तरफ  से देर शाम तक इस मामले की जानकारी देने से भी गुरेज किया जा रहा था। सूत्रों मुताबिक खुद एस.एस.पी. जसप्रीत सिंह सिद्धू डी.एस.पी. सतनाम सिंह विर्क और पूरी टीम देर रात तक विजीलैंस ब्यूरो पटियाला के आफिस में पूछताछ के लिए उपस्थित थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News