अदालत में से फैसला हक में करवाने के लिए मारी ठगी

punjabkesari.in Sunday, Oct 18, 2020 - 03:11 PM (IST)

नाभा (जैन): यहां नए तरह का एक मामला सामने आया है कि एक व्यक्ति ने नाभा अदालत में  फ़ैसला हक में करवाने के लिए ठगी मारी। कोतवाली पुलिस ने अमनदीप सिंह पुत्र भगत सिंह निवासी बैंक स्ट्रीट के बयानों अनुसार जपनीत सिंह पुत्र रवीन्द्र सिंह निवासी दशमेश कालोनी वार्ड नं. 14 बौड़ें गेट नाभा खिलाफ धारा 406, 420 आई. पी. सी. सैक्शन 8 पी. सी. एक्ट 1988 अधीन मामला दर्ज कर लिया है। 

अमनदीप सिंह ने बताया कि उस का हरजिन्दर सिंह के साथ नाभा अदालत में पैसों के लेने-देने संबंधी केस चलता था, जिस दौरान जपनीत सिंह ने कहा कि मैं हरमनजीत सिंह दयोल जज साहब का चालक लगा हुआ हैं।

आप मुझे एक लाख रुपए दे दो, फ़ैसला आपके हक में करवा देंगे। मुदई ने 65 हज़ार रुपए दे दिए और 35 हज़ार रुपए फ़ैसले के बाद देने का वायदा किया परन्तु अदालत का फ़ैसला खिलाफ हो गया। जब 65 हजार रुपए वापस मांगे तो उसने वापस नहीं किये, जिस करके शिकायत देकर मामला दर्ज करवाया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News