भारतीय महिला हॉकी टीम की कैप्टन इस महीने बनेगी दुल्हन (देखें तस्वीरें)
punjabkesari.in Monday, Aug 08, 2016 - 03:00 PM (IST)

शाहाबाद: भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान रितु रानी पटियाला के पंजाबी गायक हर्ष शर्मा उर्फ हैश के साथ 18 अगस्त को शादी करेंगी। भीम अवार्डी रितु हॉकी की माहिर खिलाड़ी है तो हैश की अपनी आवाज के जादू से अनूठी पहचान है।
रीतू करीब 2 साल पहले पटियाला स्थित साई सैंटर में ट्रेनिंग ले रही थी। इसी बीच कोच पूनम बाला के बेटे हैश और रीतू एक-दूसरे के करीब आएं। दोनों में नजदीकियां बढ़ने लगीं तो बात शादी तक पहुंच गर्इ।
बता दें कि रीतू व हैश की सगाई 2 महीने पहले हो चुकी है। मीडिया से बातचीत के दौरान रीतू ने इच्छा जाहिर की थी कि ओलिंपिक के बाद शादी हो, लेकिन कप्तानी के साथ-साथ टीम में भी जगह न मिल पाने के कारण इसी महीने शादी करने का फैसला किया। इसके साथ ही रितु रानी ने कहा कि वह जीवन साथी के रूप में हर्ष को पाकर बेहद खुश हैं।