वक्फ बोर्ड की जमीनों पर कब्जा किए बैठे 700 से अधिक लोगों को नोटिस जारी

punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2019 - 09:21 AM (IST)

पटियाला(जोसन): पंजाब वक्फ बोर्ड ने पंजाब में बोर्ड की पड़ी जमीनों पर सालों से नाजायज कब्जा किए बैठे और सरकार को कोई भी किराया न देने वाले लोगों के खिलाफ शिकंजा कस दिया है। बोर्ड ने पंजाब में ऐसे 700 से अधिक लोगों को नोटिस जारी करके आदेश दिए हैं कि या तो नए एग्रीमैंट मुताबिक सरकार के साथ डील करो नहीं तो जमीनें छोड़ो।

पंजाब वक्फ बोर्ड के सी.ई.ओ. शौकत अहमद परे ने बताया कि पंजाब में वक्फ बोर्ड की एग्रीकल्चर, रैजीडैंशियल और कमॢशयल 3 तरह की प्रापर्टी है और हमने पिछले समय में काफी जमीनें छुड़वाई हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग बोर्ड की जमीन पर कब्जा किए बैठे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। पंजाब वक्फ बोर्ड की जमीनों के 1300 से अधिक केस कोर्ट में चल रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News