महारानी परनीत कौर से ठगी करने वाले 2 अन्य व्यक्ति गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Aug 08, 2019 - 04:20 PM (IST)

पटियालाः मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह की पत्नी और सांसद परनीत कौर के साथ 23 लाख की ठगी मामले में पुलिस ने 2 अन्य व्यक्तियों को मंडी गोबिंदगढ़ से गिरफ्तार किया है। इनमें अफसर अली और नूर अली शामिल हैं, जबकि एक व्यक्ति अता उल अंसारी को बीते कल झारखंड के जामताड़ा से गिरफ्तार किया गया था।  पुलिस ने आरोपियों से कुल 693 सिम और 19 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। 

एस.एस.पी. मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि यह व्यक्ति अलग -अलग नंबरों पर फोन करके लोगों को अपनी, बातों में लगा कर उनसे अकाउंट नंबर ए.टी.एम. नंबर सी.वी.सी. नंबर ले लेते थे। इसी तरह सांसद परनीत कौर को झांसे में लेकर उन्होंने कई बार ट्रांसजैक्शन करके 23 लाख रुपए निकाल लिए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News