Breaking News: बुरे फंसे कैप्टन के करीबी Bharat Inder Chahal, गिरफ्तारी वारंट जारी

punjabkesari.in Friday, Oct 25, 2024 - 02:23 PM (IST)

पंजाब डेस्क: पटियाला कोर्ट ने पंजाब विजिलेंस की ओर से दर्ज एफ.आई.आर. के आधार पर कैप्टन अमरिंदर सिंह के पूर्व ओ.एस.डी. भरत इंदर सिंह चाहल विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किए हैं।गौरतलब है कि पंजाब विजिलेंस ने पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार रहे भरत इंदर सिंह चहल के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति बनाने के तहत केस दर्ज किया।

जांच के घेरे में आरोपी भरत इंदर सिंह चहल की संपत्ति में सरहिंद रोड पटियाला स्थित दसमेश लग्जरी वैडिंग रिजॉर्ट (अलकाजार), मिनी सचिवालय रोड पटियाला पर 2595 गज की पांच मंजिला कॉमर्शियल इमारत (पशु पालन विभाग की साइट), नाभा रोड पर टोल प्लाजा के समीप गांव कलियान में 72 कनाल 14 मरले जमीन शामिल है। इनके अलावा फतेहगढ़ साहिब जिले के गांव मालाहेड़ी और हरबंसपुरा में भी जमीन खरीदी गई है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News