नगर कौंसिल व पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की टीम ने की दुकानों की अचानक चैकिंग

punjabkesari.in Wednesday, Jun 19, 2019 - 10:12 AM (IST)

मंडी गोबिंदगढ़(सुरेश): मिशन तंदरुस्त पंजाब के तहत नगर कौंसिल मंडी गोबिंदगढ़ के कार्यसाधक अफसर जगजीत सिंह जज व पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के पर्यावरण इंजीनियर विजय कुमार के नेतृत्व में प्लास्टिक के लिफाफों का प्रयोग रोकने के लिए संयुक्त तौर पर मुहिम चलाई गई। इस मुहिम के तहत टीम द्वारा मंडी गोबिंदगढ़ के मेन बाजार, नसराली व गांधी नगर तथा अमलोह रोड पर विभिन्न दुकानों की अचानक चैकिंग की गई और इस चैकिंग दौरान लगभग 15 किलो प्लास्टिक के लिफाफे जब्त करके 2 दुकानदारों के चालान किए गए। 

इस मौके पर प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के एस.डी.ओ. मोहित कुमार व नगर कौंसिल के सैनेटरी इंस्पैक्टर पंकज शौरी ने अपनी टीम के साथ दुकानदारों व आम लोगों को प्लास्टिक के लिफाफों का प्रयोग न करने के लिए जागरूक करते कहा कि प्लास्टिक के लिफाफों का प्रयोग पर्यावरण व मानवीय सेहत के लिए बहुत हानिकारक होता है। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक के लिफाफे पशुओं द्वारा खाने से पशुओं पर बुरा प्रभाव भी पड़ता है। पर्यावरण प्रदूषण को थामने के लिए और मानवीय सेहत को घातक बीमारियों से बचाने के लिए सभी जिम्मेदार नागरिकों को इस मुहिम में अपना योगदान डालकर कपड़े के थैलों या जूट के लिफाफों का प्रयोग करने को प्राथमिकता देनी चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News