पंजाब में अब तक के सबसे फ्लॉप CM हैं कैप्टन: सुखबीर

punjabkesari.in Friday, Feb 08, 2019 - 01:26 PM (IST)

पटियाला/सनौर(जोसन, बलजिन्द्र, परमीत, राणा): पूर्व उप मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने कैप्टन को पंजाब का अब तक का सबसे फ्लॉप मुख्यमंत्री बताया है। उन्होंने कहा कि आज पंजाब की गाड़ी बिना ड्राइवर के चल रही है और ड्राइवर मौज-मस्ती में मग्न है।
PunjabKesari
बादल आज सनौर और पटियाला हलका देहाती में रखे गए वर्कर मिलनी समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने यू.पी. सरकार द्वारा 84 के कत्लेआम के आरोपियों के लिए बनाई सिट की प्रशंसा करते हुए कहा कि 34 साल में कांग्रेस ने सिखों को इंसाफ नहीं दिया परंतु मोदी ने अपनी पहली टर्म में ही आरोपियों को सलाखों के पीछे कर दिया है।  
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि कै. अमरेन्द्र तो अपने हलके में लोगों की परवाह नहीं करता और इसके कैबिनेट मंत्री भी मिलने को तरसते हैं। हलका सनौर में चुनावों के समय पुलिस ने अवैध पर्चे दर्ज किए हैं, जिसका हिसाब-किताब सरकार आने पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारियों को अब तक सरकार द्वारा 7 प्रतिशत डी.ए. तक नहीं दिए गए। लोगों पर बोझ बढ़ाने के लिए बिजली के बिल बढ़ा दिए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News