पंजाब में बड़ी गैंगवार, मंजर देख सहमे लोग

punjabkesari.in Friday, May 24, 2024 - 05:37 PM (IST)

पटियाला : पटियाला के देवीगढ़ रोड स्थित नानकसर गुरुद्वारा साहिब के पास बीती रात गैंगवार हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरप्रीत नाम का युवक फोर्ड आइकॉन गाड़ी से अपने गांव माजर लौट रहा था, जहां बाद में गाड़ी में आए कुछ हमलावरों ने पहले उसकी गाड़ी में टक्कर मारी और फिर उसे नीचे उतारकर हथौड़ों से उसकी गाड़ी को तोड़ना शुरू कर दिया साथ ही उसे हथौड़ों से पीटना शुरू कर दिया, यहीं नहीं जिस गाड़ी में हमलावर आए थे उसमें भी आग लग गई, जिसके बाद हमलावर अपनी गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गए। यह पूरा मंजर देख लोग सहम गए। 
 PunjabKesari
कार में इतनी भीषण आग लगी थी कि जिसने भी यह मंजर देखा वह हैरान रह गया। फिलहाल घायल युवक का नाम गुरप्रीत बताया जा रहा है, जो गांव मजार का रहने वाला है, जिसकी उम्र 25 साल बताई जा रही है, जो फिलहाल राजिंदरा अस्पताल में भर्ती है।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News