केंद्रीय जेल पटियाला में से तीन मोबाइल फोन बरामद

punjabkesari.in Tuesday, Jun 09, 2020 - 05:18 PM (IST)

पटियाला (बलजिन्द्र): केंद्रीय जेल पटियाला में तीन मोबाइल फोन ओर बरामद हुए हैं। इस मामले में थाना त्रिपड़ी की पुलिस ने दो अलग-अलग केस दर्ज किए हैं। पहले केस में हवालाती लवप्रीत सिंह पुत्र सोमा सिंह निवासी प्रेम नगर बौड़ां गेट नाभा जिला पटियाला के खिलाफ 52-ए परिजन एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज किया है। इस मामले में सहायक सुपरडैंट गुरदीप सिंह ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उक्त व्यक्ति बैरक में शकी हालत में बैठा थी, जहां उस की तलाशी लेने पर उससे दो मोबाइल फोन बरामद हुए।

दूसरे केस में सहायक सुपरडैंट प्रेम पाल की शिकायत पर हवालाती महबूब खान पुत्र सलामदी निवासी गाँव खानपुर जिला मुहाली के खिलाफ केस दर्ज किया है। जेल प्रसाशन के मुताबिक महबूब खान की जेल में बंद मनकीरत सिंह और अमनदीप सिंह के साथ लड़ाई हो गई। लड़ाई हटा कर जब उनको मैडीकल सहायता दी गई तो मनकीरत और अमनदीप से लड़ाई कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि महबूब ख़ान के पास मोबाइल फोन है और जब महबूब से सख्ती के साथ पूछ ताछ की गई तो उस से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। जिस के खिलाफ 52-ए परिजन एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है।

3540 नशीले कैप्सूलों समेत दो गिरफ्तार
थाना अर्बन अस्टेट की पुलिस ने एस.एच.ओ. इंस. हैरी बोपाराए के नेतृत्व में दो व्यक्तियों को 3540 नशीले कैप्सूलों समेत गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों का नाम गुरसेवक सिंह पुत्र शमशेर सिंह निवासी गाँव चौरा पटियाला, लवप्रीत सिंह पुत्र जसवीर सिंह निवासी गाँव मशीगण हाल नजदीक जिम्मा वाली गली ऋषि कालोनी पटियाला शामिल हैं। पुलिस मुताबिक ए.एस.आई. प्रदीप सिंह पुलिस पार्टी समेत टी-प्वाइंट नजदीक गोबिंद इन्कलेव फेस-3 अर्बन एस्टेट पटियाला के पास मौजूद था, जहां उक्त व्यक्तियों को मोटरसाइकल पर आते को शक के आधार पर रोक कर चैक किया तो दोना से 3540 नशीले कैप्सूल बरामद हुए। दोनो के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News