‘आप’ ने कवर पेज बदलकर चुपचाप जारी किया ‘यूथ मैनीफैस्टो’

punjabkesari.in Wednesday, Sep 21, 2016 - 08:25 AM (IST)

चंडीगढ़ (रमनजीत): आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को गुपचुप तरीके से अपना यूथ मैनीफैस्टो जारी कर दिया। इससे पहले मैनीफैस्टो के कवर पेज को लेकर हुए विवाद के बाद पार्टी ने इसे वापस ले लिया था।

 

अब पार्टी ने कवर पेज बदल कर चुपचाप ही यूथ मैनीफैस्टो जारी कर दिया। बदले गए कवर पेज पर पंजाब का नक्शा और केजरीवाल की फोटो के अलावा कुछ युवाओं की तस्वीरें भी प्रकाशित की गई हैं। हल्के नीले रंग के इस कवर पेज पर आधुनिक, भ्रष्टाचार मुक्त और खुशहाल पंजाब के लिए 51 सूत्रीय यूथ मैनीफैस्टो लिखा गया है।

 

साथ ही इसके नीचे के हिस्से में इस दस्तावेज को ‘पंजाब के युवाओं के साथ अरविंद केजरीवाल का इकरारनामा’ करार दिया गया है। फिलहाल दिल्ली में इसकी एक खेप ही छपवाई गई है और उसके वितरित होने के बाद ही जरूरत के मुताबिक आगे प्रिंटिंग
होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News