देसी 315 बोर कट्टे सहित 1 गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Jul 28, 2018 - 11:24 PM (IST)

बधनी कलां (बब्बी): सी.आई.ए. स्टाफ मोगा की ओर से गश्त दौरान गांव मीनियां के एक व्यक्ति को देसी 315 बोर कट्टे (पिस्तौल) सहित गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार सी.आई.ए. स्टाफ मोगा के सहायक थानेदार केवल सिंह दोपहर 12 बजे के करीब पुलिस पार्टी सहित गांव दौधर, लोपो, मीनियां तथा कुस्सा की तरफ एस.एस.पी. मोगा की ओर से असामाजिक तत्वों के विरुद्ध चलाई गई मुहिम के अधीन गश्त कर रहे थे कि रास्ते में गांव मीनियां से तकरीबन एक किलोमीटर पीछे गांववाली साइड से एक व्यक्ति आता दिखाई दिया, जो पुलिस पार्टी को देखकर एकदम घबरा गया तथा बाईं तरफ खेत में लगी धान की फसल की तरफ भाग पड़ा। 

इस पर पुलिस पार्टी ने शक के आधार पर उसको रोक कर जब पूछताछ की तो उससे 315 बोर का देसी कट्टे सहित एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। उक्त व्यक्ति की पहचान कुलवंत सिंह पुत्र बलदेव सिंह निवासी पत्ती काहन सिंह गांव मीनियां के तौर पर हुई है। आरोपी के खिलाफ थाना बधनी कलां में असला एक्ट के अधीन मामला दर्ज कर लिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Des raj

Related News