प्रतिबंधित दवाई सहित एक व्यक्ति गिरफ्तार, मामला दर्ज

punjabkesari.in Monday, Jul 14, 2025 - 03:43 PM (IST)

जलालाबाद (बजाज) : थाना सदर जलालाबाद की पुलिस ने एक व्यक्ति को 90 प्रीगैबलिन कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक थानेदार बलकार सिंह ने बताया कि पुलिस पार्टी गश्त करते हुए गांव घुबाया जा रही थी कि तभी सामने से एक युवक पैदल आता दिखाई दिया, जिसके हाथ में एक लिफाफा था। 

पुलिस पार्टी ने शक के आधार पर इस व्यक्ति को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 90 प्रीगैबलिन कैप्सूल बरामद हुए। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान अमनजीत सिंह उर्फ बिट्टू पुत्र रतन सिंह निवासी भंबा वट्टू उत्तर के रूप में हुई है। पुलिस ने काबू किए गए अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू के खिलाफ थाना सदर में धारा 233 बीएनएस के तहत मुकदमा संख्या 92 दिनांक 13-07-2025 दर्ज किया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News