शिकंजा: जहरीली शराब कांड के मुख्य आरोपी की 1 करोड़ 60 लाख की जायदाद फ्रीज

punjabkesari.in Saturday, Jan 02, 2021 - 10:35 AM (IST)

तरनतारन (रमन): जहरीली शराब मामले के मुख्य आरोपी रछपाल सिंह शालू की जिला पुलिस की तरफ से 1 करोड़ 60 लाख रुपए कीमत वाली जायदाद फ्रीज करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है और साथ ही इसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी और तेज कर दी गई है। गौर हो कि जिला पुलिस की तरफ से नशा तस्करों के खिलाफ चलाई मुहिम के अंतर्गत अब तक जिले के कुल 91 नशा तस्करों की 1 अरब 16 करोड़ 98 लाख 93 हजार 11 रुपए कीमत वाली जायदाद फ्रीज की जा चुकी हैं।

जानकारी के अनुसार बीते जुलाई और अगस्त महीने दौरान जिले में हुए जहरीली शराब मामले दौरान 100 से अधिक व्यक्तियों की मौत हो गई थी, जबकि 8 के करीब व्यक्तियों की आंखों की रौशनी चली गई। इस जहरीली शराब मामले में पुलिस ने बड़ी संख्या में आरोपियों के खिलाफ इरादा हत्या के अंतर्गत मामले दर्ज करते हुए आरोपियों को जेल भेजा है, परंतु इस मामले का मुख्य आरोपी रछपाल सिंह उर्फ शालू पुत्र बूटा सिंह निवासी ढोटियां जिसके खिलाफ 2014 को 206 ग्राम हैरोइन और 150 ग्राम नशीले पाऊडर की बरामदगी के अंतर्गत थाना सिटी पट्टी में मामला दर्ज है। इस दौरान उक्त आरोपी की पुलिस की तरफ से एक कोठी को फ्रीज करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है, जिसकी कीमत 1 करोड़ 60 लाख रुपए बताई जाती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News